Kuch Asi Hai Meri Kahani
ज़िंदगी का सफ़र काफ़ी आसान है अगर हम इसे अपने तरीक़े से जीना सीख़ जाये | मुझे ख़ुशी है की ख़ुदा ने मुझे आज इस क़ाबिल बनाया की मै कुछ जरूरतमंद लोगों की मदद कर सकूँ | पहलें तो ये सब चीज़ें एक सपना सा लगता था लेकिन जब से खुद को जाना है चीजों को हक़ीक़त बनने में समय ही नही लगा | मुझे लिखने का शोख़ है ओर अगर आपका शोख़ आपका भविष्य बन जाए तो इससे अच्छी कोई बात ही नही हो सकती । लोग आपकी परेशनियाँ नही जानना चाहतें वो तो बस आपकी सफलता को सलाम करते है । ओर इन सब चीजों का अहसास मुझे ज़िंदगी के कदम कदम पर हुआ है । आप लोग सोच रहे होंगे की ये सब मैं आपको क्यों बता रहाँ हूँ क्योंकि शायद कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो आज ऐसी परेशानियों में हो जिसको मेरे तजुर्बे से सीखने को मिले । आज बस इतना ही कल फिर मिलते है एक शानदार कहानी के साथ |
Aapka Mobil namber mil Sakta hi
ReplyDeleteSir plz me a video on tennager boys ! Skinny to bulk transformation plz sir
ReplyDeleteRohit Bhai me aapke pass aana chahta hu bhai number de do apne sath rakh ko me sab kuch karunga meri body Banda do plzz bhai
ReplyDelete